पुरानी रंजिश के चलते युवक की धारदार हथियार से की गयी हत्या
इसके बाद आरोपी युवक को मृत समझ मौके पर छोड़ वापस चले गए।;
महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की धारदार हथियारों से गोद कर हत्या कर दी गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि पचपहरा गाँव में 22 वर्षीय नितेश यादव अपने घर के दरवाजे बैठा था, तभी हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचे कुछ लोगों ने एक राय होकर हमला बोला और तब तक ताबड़ तोड़ प्रहार किये ज़ब वह खून से लथपथ होकर जमीन ने नहीं गिर गया। इसके बाद आरोपी युवक को मृत समझ मौके पर छोड़ वापस चले गए।
दबंग हत्यारों के खौफ के कारण आसपास के निवासी अपने घरों से बाहर नहीं निकले। मृतक के पिता पी आर डी जवान लाल सिंह ने पुलिस को बताया कि देर रात वह ड्यूटी से घर वापस लौटा तो दरवाजे पर बेटे को लहू लुहान अवस्था में मृत पड़ा पाया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नीतेश को उसके परिजन तत्काल जिला अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने आनन फ़ानन में मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की, जिसमे हत्या की वारदात को अंजाम देने वालों में गांव के ही चार युवकों अमित अहिरवार,पवन अहिरवार, राहुल अहिरवार, व् आदेश अहिरवार के नाम प्रकाश में आये है।
इन युवको की मृतक से पुरानी रंजिस की बात सामने आई है। पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।