लूट के लिए हुआ था डबल मर्डर- कानून के छात्रों ने की थी दंपति की हत्या
पुलिस ने दंपत्ति को ठिकाने लगाकर लूट करने वाले LLB के दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर लूटा गया माल भी बरामद कर लिया है।
मेरठ। कारोबारी और उसकी पत्नी की सनसनीखेज घटना को अंजाम देकर लोगों के बीच भारी खलबली और दहशत उत्पन्न करने का काम कानून के छात्रों ने किया था। लूट के इरादे से घर में घुसे एलएलबी के छात्रों ने लूट का विरोध किए जाने पर कारोबारी एवं उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दंपत्ति को ठिकाने लगाकर लूट करने वाले एलएलबी के दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कारोबारी के यहां से लूटा गया माल भी बरामद कर लिया है। उम्मीद की जा रही है की पुलिस आज दोपहर तक इस मामले का खुलासा करेगी।
मेट्रो सिटी मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गौरीपुरा में हुई कारोबारी डीके जैन एवं उनकी पत्नी अंजू जैन की हत्या के सिलसिले में निरंतर भागदौड़ कर रही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए एलएलबी के इन दोनों छात्रों के पास से पुलिस को कारोबारी की हत्या के दौरान उसकी कोठी से लूटा गया सामान भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार किए गए दोनों छात्रों का मृतक कारोबारी डीके जैन के परिवार से कोई ताल्लुक नहीं है और वह लूट के इरादे से ही कारोबारी के घर के भीतर घुसे थे।
लेकिन जब कारोबारी द्वारा छात्रों की लूटपाट का विरोध किया गया तो उन्होंने गोली मारकर उन्हें ढेर कर दिया। बृहस्पतिवार की सवेरे हुए इस हत्याकांड के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए एक युवक का नाम प्रियांशु बताया गया है जो प्रेमपुरी का रहने वाला है। उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया गया है जो प्रियांशु के साथ एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस को दोनों लुटेरों को दबोचने में सीसीटीवी फुटेज की भारी मदद प्राप्त हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस डबल मर्डर की इस वारदात पर पड़े पर्दे को उठाने में कामयाब हो सकी है। दोनों बदमाशों के कब्जे से कारोबारी डीके जैन के कोठी से लूटी गई ज्वेलरी और नगदी भी बरामद कर ली गई है। अफसरों ने पुलिस की 8 टीमों को डबल मर्डर की इस वारदात के खुलासे के लिए लगाया था।