सीआरपीएफ की बटालियन पर हुए हमले में दो जवान हुए बलिदान
बीती रात कुकी उग्रवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला बोल दिया जिसमें दो जवान बलिदान हो गए।;
नई दिल्ली। बीती रात कुकी उग्रवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला बोल दिया जिसमें दो जवान बलिदान हो गए।
गौरतलब है कि मणिपुर में काफी समय से रुक - रुक कर हिंसा की वारदात लगातार होती रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान बीती रात को कुकी उग्रवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF ) की बटालियन पर हमला कर दिया।
आधी रात को हुए इस हमले में मणिपुर के विष्णुपुर जिले के नारानसेना इलाके में तैनात सीआरपीएफ की 128 बटालियन के दो जवान बलिदान हो गए।