डायल 112 टीम पर हमला- बदमाशों ने रोका रास्ता- फाडी वर्दी

सड़क पर गश्त कर रही डायल 112 पुलिस टीम पर बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन बदमाशों ने रास्ता रोककर हमला कर दिया।

Update: 2023-09-22 05:38 GMT

पानीपत। शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सड़क पर गश्त कर रही डायल 112 पुलिस टीम पर बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन बदमाशों ने रास्ता रोककर हमला कर दिया। पुलिस की गश्त से परेशान चल रहे बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। जिसमें एक सिपाही की वर्दी फट गई और उसकी गर्दन पर भी चोट आई। पुलिस ने आरोपियों को जब पकड़ना चाहा तो वह हाथापाई कर फरार हो गए। इस दौरान एक बदमाश का मोबाइल मौके पर ही रह गया। घटना को लेकर पुलिस फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

चांदनी बाग थाना पुलिस के ईएएसआई सुरेंद्र सिंह ड्राइवर सिपाही संदीप के साथ डायल 112 पर गश्त कर रहे थे। 21 सितंबर को आई काल में उग्राखेड़ी स्कूल के पास सनौली रोड पर एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे इंचार्ज ने एंबुलेंस की मदद से घायल को सिविल अस्पताल पहुंचा दिया।

जैसे ही वह दूसरे इलाके में जाने लगे तो बृहस्पतिवार को आधी रात के बाद तकरीबन 1:30 बजे पेट्रोल पंप से आगे निबंरी की तरफ से तीन युवक बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने अपनी बाइक डायल 112 के आगे लगा दी।

बाइक पर सवार युवकों ने गाली गलौज करते हुए कहा कि सारी रात गश्त करते हुए लोगों को परेशान करते हो। दोनों पुलिस कर्मियों ने गाड़ी से नीचे उतरकर उन्हें समझाते हुए उनसे बाइक हटवाने की कोशिश की तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

जिससे सिपाही संदीप के कपड़े फट गए और उसकी गर्दन पर चोट आई। सिपाही संदीप ने कॉल करके पुलिस की मदद मांगी। जैसे ही तीनों बदमाश वहां से भागने लगे तो पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया।

जैसे ही पुलिस उसे गाड़ी में बैठाने लगी तो बदमाश हाथापाई करते हुए अंधेरों में खेतों के रास्ते भाग गए। इस दौरान एक बदमाश का मोबाइल वहीं पर गिर गया, जिसे पुलिस अपने कब्जे में लेकर अब फरार हुए बदमाशों की तलाश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News