होटल पर कोरमा नहीं मिलने पर तोड़फोड़ व फायरिंग- एक घायल

जब डिमांड के मुताबिक कोरमा नहीं मिला तो उन्होंने कढ़ी, चावल और सब्जी दिए जाने की बात पर होटल के भीतर तोड़फोड़ कर दी

Update: 2022-02-27 10:46 GMT

बुलंदशहर। होटल पर खाना खाने के लिए पहुंचे दो युवकों ने जब डिमांड के मुताबिक कोरमा नहीं मिला तो उन्होंने कढ़ी, चावल और सब्जी दिए जाने की बात पर होटल के भीतर तोड़फोड़ कर दी। आरोप है कि इस दौरान उपद्रवियों को की ओर से फायरिंग भी की गई। जिसकी चपेट में आकर एक व्यक्ति घायल हो गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन की। पुलिस तोड़फोड़ व फायरिंग करके फरार हुए युवकों की तलाश में लगी हुई है।

रविवार को दो युवक जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद नगर के मोहल्ला चौधरी वाड़ा स्थित दानिश के होटल पर खाना खाने के लिए पहुंचे। होटल पर पहुंचे दोनों युवकों ने खाने में कोरमा की डिमांड की। होटल मालिक में कांवड़ यात्रा के चलते पुलिस द्वारा मीट पर पाबंदी लगाने का हवाला देते हुए होटल पर कोरमा नहीं होने और कढ़ी चावल या सब्जी होने की बात कही। इसी बात को लेकर बाइक सवार युवक होटल मालिक के साथ अभद्रता करने लगे। विरोध किए जाने पर मारपीट करने के बाद दोनों युवत बाइक पर बैठकर मौके से भाग गए। थोड़ी देर बाद दोनों युवक अपने साथ कई अन्य युवकों को लेकर होटल पर पहुंचे और लाठी-डंडों से हमला करते हुए तोड़फोड़ कर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसकी चपेट में आकर दानिश का भतीजा अतीक पुत्र अब्दुल वहीद जांघ में गोली लगने से घायल हो गया। होटल पर तोड़फोड़, मारपीट एवं फायरिंग की घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में छानबीन की। पुलिस को छानबीन के दौरान होटल में लगी एलसीडी एवं फ्रिज समेत आसपास गोलियों के निशान भी मिले हैं। होटल पर फायरिंग होने से अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने घायल हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित पक्ष की ओर से हमलावरों की संख्या 2 दर्जन के आसपास बताई गई है।

Tags:    

Similar News