पीएम, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को दी गई जान से मारने की धमकी
धमकी देने वाली की पहचान हो चुकी है, पुलिस उसको पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है।;
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को फोन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी देने वाली की पहचान हो चुकी है। पुलिस उसको पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है।
गौरतलब है कि आज दिल्ली पुलिस को दो पीसीआर कॉल आई जिसमें एक व्यक्ति ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी। पीसीआर कॉल के आधार पर पुलिस ने उस शख्स की पहचान माधोपुर निवासी सुधीर शर्मा के रूप में कर ली है। अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। कॉल कर धमकी देने वाले के परिजनों का कहना है कि वह शराब पीनी का आदी है।