सोते समय फौजी की पत्नी और बच्चों पर जानलेवा हमला

फौजी की पत्नी व उनकी तीन पुत्रियों की आंख और शरीर पर धारदार हथियार से वार कर दिए जाने की घटना से सनसनी फैल गयी;

Update: 2021-09-14 04:47 GMT

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सदर क्षेत्र के गांव समरथपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में फौजी की पत्नी व उनकी तीन पुत्रियों की आंख और शरीर पर धारदार हथियार से बार कर मरणासन्न कर दिए जाने की घटना से सनसनी फैल गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के गांव समरथपुर निवासी फौजी विजयपाल सिंह की पत्नी रोली (32) अपनी तीन पुत्रियों निशा (14), क्षमा, छवि व पुत्र सुधीर (06) के साथ अपने मकान की दूसरी मंजिल पर सो रही थी। आशंका है कि बदमाश रात्रि करीब दो बजे पड़ोस में बने अर्धनिर्मित मकान से फौजी के मकान में घुस आये और फौजी की पत्नी व पुत्रियों की आंखों व शरीर में धारदार हथियार से बार कर उन्हें मरणासन्न कर दिया जबकि मां रोली के साथ सो रहा सुधीर सुरक्षित बच गया।

रात्रि में नींद खुलने पर सुधीर ने मां व बहनों ‌को खून से लथपथ देखा तो उसने रहटोली निवासी अपने मामा शिवपाल को फोन कर घटना की सूचना दी। जिसके बाद शिवपाल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे कोतवाली इंस्पेक्टर संजय पांडेय व उपनिरीक्षक सुधीर भारद्वाज ने सभी घायलों को मरणासन्न हालत में 50 शैय्या अस्पताल पहुंचाया। जहां से सभी घायलों को सैफई रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

वार्ता

Tags:    

Similar News