जमीन विवाद में फल कारोबारी की हत्या कर शव रेलवे लाइन पर फेंका
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
संभल। फल कारोबारी की हत्या करने के बाद हमलावरों ने उसके शव को रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने जब दिन के उजाले में रेलवे लाइन पर फल कारोबारी का शव पड़ा देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फल कारोबारी की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
शनिवार को सीओ चंदौसी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया है कि कोतवाली इलाके के रेलवे गेट नंबर 35 बी के नजदीक एक घायल व्यक्ति के पड़े होने की पुलिस को सूचना मिली थी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस रेलवे लाइन के किनारे लहूलुहान हालत में मिले व्यक्ति को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त 7 वर्षीय साजिद के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधर साजिद के बेटे जाहिद हुसैन ने आरोप लगाया है कि उसके पिता ने 1200000 रुपए कीमत की अपनी जमीन बेची थी। जिस व्यक्ति को यह जमीन बेची गई थी उसने जमीन के पैसे नकद नहीं दिए। बल्कि दो बार चेक दिए। परंतु दोनों ही चेक बाउंस हो गए। फल कारोबारी ने कई बार जमीन लेने वाले पर तकादा किया। लेकिन उसने रुपए नहीं दिए। परिजनों ने फल कारोबारी की जमीन विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया है।