ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े डकैती- 20 मिनट मचा तांडव

नमाज के चलते पुलिस अफसर बेगमपुल चौकी में बैठे रहे और उधर बदमाशों ने सर्राफ के यहां डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया।;

Update: 2023-07-07 09:26 GMT

मेरठ। महानगर के भीड़ भाड़ और महानगर का पॉश मार्केट कहे जाने वाले आबूलेन से चंद कदमों की दूरी पर सर्राफ की दुकान में दिनदहाड़े बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला। मेट्रो सिटी के बड़े कारोबारी के यहां डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। नमाज के चलते पुलिस अफसर बेगमपुल चौकी में बैठे रहे और उधर बदमाशों ने सर्राफ के यहां डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया।


शुक्रवार को मेट्रो सिटी मेरठ के थाना लालकुर्ती इलाके के बेगम ब्रिज रोड पर स्थित सेठ ऊन के पास ज्वेलरी की दुकान करने वाले गोपाल दी हट्टी में दोपहर के समय हथियारों से लैस बदमाश घुस गए और शोरूम पर मौजूद मालिक और नौकरों को बंदूक की नोक पर लेते हुए दुकान में रखे गहने और जेवरात अपने बैग में भर लिए। बंदूक की नोक पर अंजाम दी गई डकैती की इस वारदात के मामले में सबसे बड़ी और मुख्य बात यह रही है कि आबूलेन चौकी से चंद कदमों की दूरी पर ज्वेलरी शोरूम के भीतर डकैती की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है।Full View

पीड़ित कारोबारी के मुताबिक शोरूम के भीतर घुसे बदमाशों ने तकरीबन 20 मिनट तक जमकर तांडव मचाया। मेट्रो सिटी के सबसे अधिक भीड़भाड़ और पांच बाजार आबूलेन से चंद कदमों की दूरी पर सर्राफा कारोबारी के यहां डकैती हो जाने की जानकारी मिलते ही आईजी नचिकेता झा एसएसपी रोहित सिंह सजवान और एसपी सिटी पुलिस फोर्स को साथ लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार बदमाश सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी निकालकर अपने साथ ले गए हैं। फिलहाल पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बदमाशों के संबंध में सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है।

Tags:    

Similar News