बिन वर्दी के दरोगा दबंग ने पुलिस चौकी में कुर्सी पर बैठ बना डाली रील

पुलिस चौकी में घुसे दबंग ने बगैर किसी के इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर फिल्मी रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Update: 2023-08-12 08:43 GMT

आगरा। राम भरोसे खाली पड़ी पुलिस चौकी में घुसे दबंग ने पूरे इत्मीनान के साथ बगैर किसी डर या भय के इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर फिल्मी रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गाना गुनगुनाते हुए बनाई गई वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस अफसरों में खलबली मच गई। आनन फानन में आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया। आरोपी युवक 7 साल पहले हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है और उसके ऊपर छेड़खानी समेत कई अन्य मामले भी दर्ज हैं।



दरअसल शनिवार को सोशल मीडिया पर चौकी के भीतर इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर बनाई गई रील का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। आगरा के थाना एत्माद्दौला की फाउंड्री नगर चौकी का होना बताई जा रहे 29 सेकंड के इस वीडियो में दिखाई देने वाला दबंग खंडोली के नगला मुटटू का रहने वाला नितिन उपाध्याय होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक नितिन उपाध्याय बीती रात लावारिस अवस्था में पड़ी फाउंड्री नगर चौकी पर पहुंचा। उस समय वहां पर सन्नाटा पसरा हुआ था। चौकी के भीतर पहुंचे दबंग ने पूरे इत्मीनान के साथ दरोगा की कुर्सी पर बैठकर अपने की अनोखे अंदाज में रील बनाई।Full View

इस दौरान वह फिल्मी गीत पर होठों को गुनगुनाते हुए ऐसा प्रदर्शित करता रहा था जैसे वह स्वयं गाना गा रहा हो। यह वीडियो जैसे ही युवक ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपलोड किया वैसे ही वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला संज्ञान में आने के बाद डीसीपी सिटी सूरज कुमार के निर्देश पर फाउंड्री नगर चौकी इंचार्ज ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें जान से मारने की धमकी, आईटी एक्ट, सरकारी कार्य में बाधा एवं ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर बताया जा रहा है कि आरोपी युवक का सामान्य दिनों में चौकी के भीतर आना-जाना लगा रहता है। जिसके चलते कई पुलिस कर्मियों से उसकी जान पहचान और यारी दोस्ती भी हो चुकी है।इस बीच पुलिस द्वारा खंगाली गई कुंडली में पाया गया है कि दरोगा की कुर्सी पर बैठकर रील बनाने वाला अमित 7 साल पहले हत्या के मामले में जेल जाकर वहां की हवा खा चुका है।

Tags:    

Similar News