जनसेवा केंद्र पर बदमाशों का धावा- हथियारों के बल पर लाखों की लूट

बदमाशों की तलाश में अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Update: 2024-12-22 09:42 GMT

सहारनपुर। बाईकों पर सवार होकर पहुंचे चार बदमाशों ने जन सेवा केंद्र पर धावा बोलते हुए वहां काम कर रहे कर्मचारियों को हथियारों के दम पर बंधक बनाने के बाद लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दे दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर बदमाशों का पता ठिकाना लगाने के प्रयासों में जुट गई है।

जनपद सहारनपुर के थाना नकुड क्षेत्र के अंबेहटा पीर के मुख्य बाजार में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के सामने जन सेवा केंद्र संचालित करने वाले अखिलेश जैन के प्रतिष्ठान पर शनिवार की देर रात जिस समय कर्मचारी अपने-अपने काम में व्यस्त थे।

उसी समय दो बाईकों पर सवार होकर पहुंचे चार नकाबपोश बदमाश जन सेवा केंद्र के भीतर दाखिल हो गए। हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए बदमाशों ने जन सेवा केंद्र में काम कर रहे कर्मचारियों को बंधक बना लिया और वहां पर रखे लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए।

जन सेवा केंद्र पर मौजूद शुभम जैन एवं शुभ्रांत जैन ने अपनी गाड़ी से लूट करके भाग रहे बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह उन्हें चकमा देकर भागने में कामयाब रहे।

सरेआम लूट की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद नकुड क्षेत्राधिकारी एसएन वैभव पांडे और थाना प्रभारी अविनाश गौतम फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और पीड़ित से मामले की जानकारी ली।

पीड़ित शुभम जैन ने बताया है कि बदमाश कर्मचारियों को बंधक बनाकर तकरीबन डेढ़ लाख रुपए की नगदी और दो मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए हैं। बदमाशों की तलाश में अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।Full View

Tags:    

Similar News