गौवंश की हत्या कर मांस की गांवों में बाईक से बिक्री- तीन गिरफ्तार
जिनके कब्जे से जिंदा गौवंश के अलावा गोकशी के उपकरण, अवैध हथियार, मोबाइल तथा बाइक बरामद की गई है।
मुजफ्फरनगर। गोवंश का वध करने के बाद उनके मांस को डिब्बों में भरकर बाइक के जरिए गांव दर गांव बिक्री करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए चरथावल पुलिस ने तीन शातिर गौकशो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से जिंदा गौवंश के अलावा गोकशी के उपकरण, अवैध हथियार, मोबाइल तथा बाइक बरामद की गई है।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर विनय गौतम एवं चरथावल थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चरथावल पुलिस के वरिष्ठ उप निरीक्षक रेशम पाल सिंह, उप निरीक्षक ओंकार नाथ पांडे, उप निरीक्षक विकास चौधरी, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार, हेड कांस्टेबल देव दर्शन, कांस्टेबल नितिन कुमार, कांस्टेबल गौरव कुमार, कांस्टेबल सोनवीर तथा कांस्टेबल आशांक पाल की टीम ने तीन गौकसों को गिरफ्तार किया है।
चरथावल थाना क्षेत्र की खुसरोपुर रोड पुलिया के पास से गिरफ्तार किए गए जीशान पुत्र बशीर निवासी ग्राम इस्सोपुर खुरगान थाना कैराना, सरताज पुत्र नवाब निवासी गांव बुडीना खुर्द थाना तितावी, तथा इस्लाम उर्फ काला पुत्र इकराम निवासी गांव लोहारी खुर्द थाना चरथावल के पास से एक जिंदा गौवंश, गौकसी के उपकरण, अवैध शस्त्र, तीन मोबाइल तथा एक बाइक बरामद की गई है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों शातिर गौकश रात के समय सड़क पर घूमने वाले छुटटा गोवंशीय पशु को पकड़कर उनकी हत्या कर देते थे और प्राप्त हुए मांस को डिब्बों में भरकर बाइक के माध्यम से आसपास के गांव में ले जाकर बेच देते थे। पुलिस ने तीनों को लिखा पढ़ी करते हुए जेल भेज दिया है।