गौ रक्षक का मर्डर- आसिफ को गोली से उड़ाया- 8 साल पहले हुई थी बड़े..
पुलिस ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए नामजद किए गए हमलावरों की धरपकड़ में जुटी हुई है।
मेरठ। स्कूटी सवार बीजेपी कार्यकर्ता एवं गौरक्षा दल के सदस्य की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह किसी काम धंधे के सिलसिले में जा रहा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सरे बाजार मौत का निशाना बने बीजेपी कार्यकर्ता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए नामजद किए गए हमलावरों की धरपकड़ में जुटी हुई है।
मेट्रो सिटी मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के नीचा सदीक नगर में उस समय बीजेपी कार्यकर्ता एवं गौ रक्षा दल के सदस्य आसिफ भारती की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह स्कूटी पर सवार होकर किसी काम धंधे के सिलसिले में अपने गंतव्य की ओर जा रहा था।
बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने स्कूटी पर जा रहे आसिफ के सीने और पेट में ताबड़तोड़ गोलियां उतार दी। बताया जा रहा है कि हमलावरों की गोलियों का निशाना बने आसिफ ने मौका सौका सिंडिकेट तोड़ने की कसम खाई थी। वह निरंतर पुलिस को गोकशी की सूचनाएं देता था। वर्ष 2015 के जून महीने में आसिफ के भाई दिलशाद की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद मृतक बीजेपी कार्यकर्ता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि सरेआम गोलियों का निशाना बना आसिफ एक महीना पहले ही हत्या के मामले में जेल से छूट कर आया था। उसी वादी पक्ष के लोगों की तरफ से यह हमला किया गया है। पुलिस परिजनों की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है। पुलिस ने इस सिलसिले में मृतक के पड़ोसी रिजवान उर्फ काला, आदिल पुत्र हाजी अन्नू, आदिल पुत्र काले खां , आदिल पुत्र शानू, परवेज पुत्र शानू, आबिद पुत्र अशरफ, नौशाद पुत्र फारुख तथा हाजी पप्पू को नामजद किया है। पुलिस लगातार इनके ठिकानों पर दबिश देते हुए इन्हें गिरफ्तार करने के प्रयासों में जुटी हुई है।