मिहिर भोज यात्रा को लेकर विवाद- अतुल प्रधान समेत कई हिरासत में

सम्राट मिहिर भोज को लेकर गुर्जर एवं राजपूत समाज के बीच उत्पन्न हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Update: 2023-09-18 07:11 GMT

मेरठ। सम्राट मिहिर भोज को लेकर गुर्जर एवं राजपूत समाज के बीच उत्पन्न हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुर्जर समाज ने जब आज पूरी तैयारी के साथ मिहिर भोज की यात्रा निकाली तो बगैर अनुमति यात्रा निकालने के आरोप में पुलिस ने सख्त रूख अपनाते हुए समाजवादी पार्टी के एमएलए अतुल प्रधान समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। सोमवार को गुर्जर समुदाय की ओर से हस्तिनापुर ब्लॉक प्रमुख एवं मवाना के पूर्व ब्लाक प्रमुख द्वारा अपने समर्थकों के साथ मवाना में सम्राट मिहिर भोज यात्रा निकाली गई। महादेव मंदिर के नजदीक इकट्ठा हुए लोगों को देखकर मौके पर पहुंचे एडीएम प्रशासन एवं एसपी देहात तथा सीओ ने महादेव मंदिर के पास इकट्ठा हुए लोगों को वहां से हटने के लिए कहा।


अधिकारियों ने कहा कि सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर जाकर सिर्फ माल्यार्पण करें। लेकिन यहां पर इकट्ठा नहीं हो। इसी बीच मामले की जानकारी पाकर समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान अपने समर्थको के साथ मवाना पहुंच गए। जहां पहले से मौजूद अफसरों ने बातचीत कर अतुल प्रधान को रोक लिया। बाद में अतुल प्रधान और पुलिस के बीच सम्राट के अनुयाईयों को गाड़ी से सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा तक ले जाने की बात पर सहमति बनी। इसके बाद कुछ दूर पैदल चलने के पश्चात सपा एमएलए अतुल प्रधान एवं उनके समर्थकों को दो बसों में भरकर माल्यार्पण के लिए मिहिर भोज प्रतिमा तक ले जाया गया।

इस दौरान बसों में नारेबाजी करते हुए अतुल प्रधान के समर्थक पुलिस के साथ नोक झोक करते रहे। आरोप है कि एमएलए के समर्थकों ने कुछ दूर पैदल चलने के बाद पीछे चल रही बस के शीशे तोड़ दिए और नारेबाजी करते हुए चलने लगे। पुलिस जुलूस को रोकने में नाकामयाब रही। बाद में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए अतुल प्रधान समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया है जिन्हें बस में बैठाकर पुलिस लाइन ले जाया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News