नाच पर विवाद-बर्थडे पार्टी में थिरक रही डांसर और गायक को मारी गोली
गंभीर रूप से घायल हुई डांसर और गायक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नई दिल्ली। बर्थडे पार्टी में बुलाए गए आर्केस्ट्रा के संग आई डांसर जब मंच के ऊपर अपने लटके-झटके दिखाते हुए नृत्य का जलवा बिखेर रही थी तो स्टेज से नीचे आकर नृत्य करने से इनकार करने वाली डांसर को गोली मार दी गई। इस दौरान एक गायक को भी गोली का निशाना बनाया गया। गंभीर रूप से घायल हुई डांसर और गायक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
https://twitter.com/HindustanUPBH/status/1592727617563942913?s=20&t=GSNHaCSCYMs8z9XE2m7LfA
दरअसल बिहार के भोजपुर जिले में संदेश थाना क्षेत्र के जनईऊडीह गांव में आयोजित की गई बर्थडे पार्टी में नृत्य और गायन के कार्यक्रम के अंतर्गत एक आर्केस्ट्रा ग्रुप को बुलाया गया था। मंगलवार की देर रात जब बर्थडे पार्टी में नृत्य और गायन का कार्यक्रम चल रहा था और आर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ आई उड़ीसा की रहने वाली युवती मंच के ऊपर चल रहे गाने के बीच अपने नृत्य के लटके झटके दिखाते हुए पार्टी में आए लोगों के बीच अपने जलवे बिखेर रही थी तो पार्टी में आए कुछ लोगों ने डांसर से मंच से नीचे उतर कर नृत्य करने को कहा। डांसर ने जब मंच से नीचे आकर डांस करने से इंकार कर दिया तो मौके पर झमेला खड़ा हो गया। पार्टी में आए अन्य लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए किसी तरह से मामले को संभाला। जिसके चलते दोबारा से नृत्य और गायन का कार्यक्रम शुरू हो गया। तकरीबन आधीरात के बाद कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात जब आर्केस्ट्रा ग्रुप अपना साजों सामान समेटकर वापस लौट रहा था तो रास्ते में मंच से नीचे आकर डांस करने से इनकार करने वाली डांसर और एक गायक को रास्ते में मिले लोगों ने गोलियां मार दी। रात के सन्नाटे में गोलियां चलने की आवाज सुनते ही जब आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े तो आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। गोली लगने से घायल हुई डांसर युवती एवं गायक को इलाज के लिए आरा स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में भागदौड़ कर रही है।