सरकार के स्टैंड के उलट फिलिस्तीन के लिए सिपाही मांग रहा चंदा

सिपाही द्वारा स्टेटस को शेयर करने की बात भी अपनी पोस्ट में लिखी गई है।;

Update: 2023-10-12 12:00 GMT

बरेली। इसराइल एवं फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग को लेकर केंद्र सरकार के स्टैंड के ठीक उलट उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही फिलिस्तीन के लिए चंदा मांग रहा है। सिपाही द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई चंदा मांगने के इस मामले का स्क्रीनशॉट डीजीपी एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। डीजीपी के आदेशो के बाद एसएसपी द्वारा मामले की जांच अब साइबर सेल को सौंपी गई है।

दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म फेसबुक की स्टोरी पर फिलिस्तीन के लिए चंदा मांगने का स्टेटस लगाया है। नकटिया के रहने वाला होना बताये जा रहे सुहेल अंसारी नाम के सिपाही ने इस अकाउंट पर वर्दी में अपना फोटो भी लगा रखा है।


अपने अकाउंट के स्टेटस पर सिपाही ने एक स्क्रीनशॉट लगाया है जिसमें सिपाही ने इजरायल के साथ जंग लड़ रहे फिलीस्तीन को सुरक्षित रखने में मदद की बात कहते हुए लोगों से फिलिस्तीन के लिए चंदा मांगा है।

सिपाही द्वारा स्टेटस को शेयर करने की बात भी अपनी पोस्ट में लिखी गई है। जिसमें एक रीपोस्ट पर 1 डालर मिलने की बात भी कही गई है। चंदा देने वाले लोगों से उसने इस्लामिक रिलीफ यूएस के अकाउंट में सीधे पैसा भेजने को कहा है।

डीजीपी एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के एक्स पर की गई इस शिकायत के बाद बरेली पुलिस को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। शासन से मिले निर्देशों के बाद अब इस मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है। साइबर सेल अब पोस्ट करने वाले सिपाही के संबंध में पूरी जानकारी जुटाना में लगी हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News