अवैध पटाखा फैक्ट्री मिलने का सिलसिला जारी- छापे में चार गिरफ्तार

दीपावली त्यौहार को दोनों हाथों से भुनाने के लिए लोग अवैध रूप से फैक्ट्री लगाते हुए अभी से पटाखे बनाने में जुट गए हैं।

Update: 2023-10-03 11:07 GMT

बिजनौर। दीपावली त्यौहार को दोनों हाथों से भुनाने के लिए लोग अवैध रूप से फैक्ट्री लगाते हुए अभी से पटाखे बनाने में जुट गए हैं। बिजनौर की नगीना देहात पुलिस ने छापे के दौरान पटाखा बनाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से भारी मात्रा में बने एवं अधबने पटाखों के अलावा पटाखे बनाने का कच्चा माल एवं उपकरण बरामद किए गए हैं।

मंगलवार को जनपद बिजनौर की नगीना देहात थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से चलाई जा रही पटाखा फैक्टरी पर छापामार कार्यवाही करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

रायपुर सादात इलाके में अवैध रूप से संचालित की जा रही पटाखा फैक्ट्री में गोला बारुद बना रहे मोहम्मद इस्तखार पुत्र शाहिद, मोहम्मद इम्तियाज पुत्र शाहिद अहमद निवासी रायपुर सादात और मुनव्वर पुत्र इरफान निवासी देवबंद तथा जावेद पुत्र मुगल शाह निवासी नजीबाबाद की मौके से अरेस्टिंग की गई है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 127 अवैध तिल्ली पटाखा कार्टून, 119 किलो बने तथा अधबने पटाखों के अलावा पटाखा बनाने का कच्चा माल एवं उपकरण बरामद किए हैं।

Full View



Tags:    

Similar News