सीईओ बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
कार्यों के भुगतान और नए कार्य स्वीकृत करने के एवज में यह राशि मांग रहा था।
दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के पटेरा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) भूर सिंह रावत को आज 20 हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार कुटरी ग्राम पंचायत के सरपंच रामकुमार मिश्रा की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी और सीईओ को पटेरा कार्यालय में रिश्वत की राशि लेते हुए लोकायुक्त पुलिस के दल ने पकड़ा। आरोपी यह राशि ग्राम पंचायत कुटरी में पूर्व में किए गए कार्यों के भुगतान और नए कार्य स्वीकृत करने के एवज में यह राशि मांग रहा था। आवेदक ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की।