हिंदू बच्चियों को हिजाब पहनाने वाले स्कूल पर अब चलेगा बुलडोजर
3 दिन के भीतर अब किसी भी समय स्कूल के ऊपर बुलडोजर चलाया जा सकता है।
भोपाल। स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के ऊपर इस्लामिक रीति रिवाज लागू करते हुए हिंदू बच्चियों को भी हिजाब पहनाने वाले स्कूल के खिलाफ बुलडोजर की कार्यवाही की चेतावनी जारी की गई है। 3 दिन के भीतर अब किसी भी समय स्कूल के ऊपर बुलडोजर चलाया जा सकता है। दरअसल नगर पालिका परिषद की ओर से दमोह के गंगा जमुना स्कूल को नोटिस भेजकर आरोप लगाते हुए हवाला दिया गया है कि स्कूल परिसर में बिना अनुमति के निर्माण कार्य कराया गया है। स्कूल का एक हिस्सा बिना पालिका की अनुमति लिए निर्मित कराया गया है।
स्कूल को 3 दिन के अंदर नोटिस का संतोषजनक जवाब देने के लिए कहा गया है। स्कूल की संचालिका को जारी किये गये नोटिस में साफ तौर पर चेतावनी दी गई है कि ऐसा नहीं करने पर स्कूल के खिलाफ बुलडोजर से एक्शन लिया जाएगा। रविवार की छुट्टी के दिन जारी किए गए इस नोटिस को विद्यालय की संचालिका रश्केजहां पति राशिद खान के नाम पर भेजा गया है। राशिद खान स्कूल के बोर्ड के मेंबरों में से एक है, लेकिन वह हिंदू बच्चियों को भी हिजाब पहनाने का मामला उजागर होने के बाद से फरार है। उसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है और वह इसके बाद से फरार है।
स्कूल की जमीन पर उनकी पत्नी रश्के जहां का मालिकाना हक होना बताया जा रहा है, इसीलिए पालिका द्वारा रश्के जहां के नाम नोटिस जारी किया गया है। नगर पालिका के अधिकारी द्वारा बताया गया है कि स्कूल की जो बिल्डिंग मौजूदा समय में बनाई जा रही है, उसके निर्माण की नगरपालिका से अनुमति नहीं ली गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूल की संचालिका को नोटिस जारी करते हुए 3 दिन का समय जवाब दाखिल करने के लिए दिया गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर स्कूल के खिलाफ बुलडोजर से कार्रवाई की जाएगी।