साले की हत्या कर जीजा ने खुद को गोली से उड़ाया- ऐसे हुआ था विवाद
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
वाराणसी। ससुराल पहुंचे जीजा की अपने साले के साथ जमीन के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। बीते दिन ससुराल आए जीजा ने आज सवेरे साले के साथ हुई कहासुनी के बाद गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी और बाइक उठाकर मौके से फरार हो गया। रेलवे लाइन के किनारे पहुंचकर जीजा ने अपनी गर्दन से रिपीटर गन को सटाकर ट्रिगर दबा दिया। बुलेट लगते ही उसके सिर के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
मिर्जापुर के प्रेमापुर गांव का रहने वाला 39 वर्षीय दिनेश सिंह उर्फ पिंटू सोमवार की देर शाम बनकट गांव में अपनी ससुराल पहुंचा था। रात को ससुराल में रुके दिनेश सिंह की देर रात अपने ससुर राजेश सिंह और 36 वर्षीय साले गोपाल सिंह के साथ जमीन की हिस्सेदारी को लेकर कहासुनी हो गई। घर में हो रहे झगड़े की आवाज को सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया। इसके बाद सभी अपने अपने ठिकाने पर जाकर सो गए।
मंगलवार की सवेरे उठे दिनेश सिंह ने अपने ससुर और साले के ऊपर गांव की जमीन अपने नाम लिखाने का दबाव बनाया। बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच हुई कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। आरोप है कि इस दौरान दिनेश ने अपनी रिपीटर गन उठाकर उससे साले के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। 4 राउंड फायरिंग में तीन गोलियां गोपाल को लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। साले को मौत की नींद सुलाने के बाद दिनेश ने अपनी बाइक स्टार्ट की और ससुराल से भाग निकला।
बाद में रेलवे लाइन के किनारे पहुंचकर इत्मीनान से उसने अपनी बाइक खड़ी की और रिपीटर गन गर्दन में लगाकर खुद को गोली मार ली जिससे उसके सिर के परखच्चे उड़ गए। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की बाबत पुलिस को जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जीजा साले के शव अपने कब्जे में लिए और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।