महंगे बैंकट हॉल की सुरक्षा में सेंध- लाखों की नगदी एवं जेवरात उड़ाए

सवा लाख रुपए की नगदी और कई लाख रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया और किसी को भनक दिए बगैर मौके से फरार हो गए।

Update: 2022-11-29 05:09 GMT

संभल। बैंकट हॉल में शादी करना भी अब सुरक्षा के लिहाज से लाभ का सौदा नहीं रहा है। शहर के सबसे महंगे बैंकट हॉल में आयोजित किए जा रहे शादी समारोह में पहुंचे चोरों ने तकरीबन सवा लाख रुपए की नगदी और कई लाख रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया और किसी को भनक दिए बगैर मौके से फरार हो गए। हालाकि चोरी की यह बड़ी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अब पुलिस की जिम्मेदारी है कि वह कितनी जल्दी चोरी के इस बड़े मामले का खुलासा कर पाती है।

संभल कोतवाली क्षेत्र के चंदौसी इलाके में खुले बैंकट हॉल में कारोबारी बाबूराम की बेटी का शादी समारोह आयोजित किया गया था। शहर के सबसे महंगे बैंकट हॉल में आयोजित इस शादी समारोह में घुसपैठ कर घुसे चोरों ने तकरीबन सवा लाख रुपए की नगदी और कई लाख रुपए के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया और समेटे गए माल को लेकर आराम के साथ फरार हो गए। बैंकट हाल के भीतर हुई इस घटना का जब लड़की के पिता समेत रिश्तेदारों को पता चला तो उनमें बुरी तरह से हड़कंप मच गया। आनन-फानन के भीतर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की और बैंकट हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। हालांकि यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई मिली है, लेकिन अब देखने वाली बात यह रह गई है कि पुलिस कितने समय के भीतर और कितने माल के साथ चोरों को गिरफ्तार कर पाती है। उधर बैंकट हॉल में हुई चोरी की इस बड़ी वारदात ने बारात घरों में आयोजित किए जाने वाले शादी समारोह की सुरक्षा को लेकर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

Tags:    

Similar News