क्लीन बोल्ड करने वाले बॉलर की पिच पर पटक पटक कर हत्या

पड़ोस में रहने वाला हरगोविंद क्रीज पर उतरकर बल्लेबाजी के जोहर दिखा रहा था।

Update: 2023-06-20 07:23 GMT

कानपुर। गेंदबाज द्वारा फेंकी गई गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए बल्लेबाज ने गेंदबाज की पहले तो पिच पर पटक पटक कर पिटाई की, फिर उसे गला दबाकर मौत की नींद सुलाने के बाद मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी पाकर मैदान में पहुंचे परिजन आनन-फानन में गेंदबाज को उठाकर अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से गुस्साये परिजनों ने मृतक खिलाड़ी के शव को घर के बाहर रखकर हंगामा किया और कहा कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती उस समय तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। देर रात किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।


उद्योग नगरी कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के रहती डेरा गांव में रहने वाला 14 वर्षीय सचिन सोमवार की देर शाम गांव के ही लड़कों के साथ गांव के बाहर खाली पड़े मैदान में क्रिकेट खेलने के लिए गया था। पड़ोस में रहने वाला हरगोविंद क्रीज पर उतरकर बल्लेबाजी के जोहर दिखा रहा था।

इसी दौरान गेंदबाजी कर रहे 14 वर्षीय सचिन ने जैसे ही गेंद फेंकी तो वह बल्लेबाजी कर हरगोविंद के विकिटों पर जा लगी। क्लीन बोल्ड होते ही हरगोविंद गुस्से में आ गया और उसने क्रीज छोड़ने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर जब हरगोविंद की सचिन के साथ कहासुनी हुई तो दोनों के बीच मारपीट होने लगी। साथ खेल रहे लड़कों ने दोनों को छुड़ाने की कोशिश की तो वह आपस में लड़ने में लगे रहे। हरगोविंद ने क्रिकेट की पिच पर गिराकर सचिन को जमीन पर पटक पटक कर पीटा फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। गेंदबाज को मौत की नींद सुलाने के बाद बल्लेबाज मौके से फरार हो गया।जानकारी मिलने पर मैदान में पहुंचे परिजन सचिन को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।Full View

Tags:    

Similar News