RSS वर्कर के घर बम अटैक- फैली दहशत- जांच में जुटी पुलिस
कन्नूर जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता के घर पर बम से हमला किए जाने से आसपास के लोगों में दहशत पसर गई है।
नई दिल्ली। कन्नूर जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता के घर पर बम से हमला किए जाने से आसपास के लोगों में दहशत पसर गई है। बम अटैक की चपेट में आकर कोई जनहानि तो नहीं हुई है लेकिन घर के सामने खड़ी बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस बाबत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार को केरल के कन्नूर जिले में रह रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता शाजी श्रीधरन के घर पर असामाजिक तत्वों द्वारा बम से हमला किया गया है। बम धमाका होते ही आसपास के लोगों में दहशत पसर गई और उनके मकान के खिड़की दरवाजे हिल गए।
बम अटैक को अंजाम देने के बाद हमलावर आराम के साथ मौके से भाग जाने में कामयाब रहे। बम अटैक के इस मामले में किसी की जान जाने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन धमाके की चपेट में आकर आरएसएस वर्कर के घर के सामने खड़ी बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
बम धमाका करने वाले हमलावरों के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद इस बाबत केस दर्ज करते हुए मामले की जात शुरू कर दी है।