दवा निर्माता कम्पनी में ब्वायलर फटा, 4 मरे, कई घायल

दवा निर्माता कम्पनी के संयंत्र में ब्वायलर फट जाने से एक महिला समेत कम से कम चार कामगारों की मौत हो गयी तथा दर्जन भर से अधिक अन्य घायल हो गए।

Update: 2021-12-24 08:09 GMT

वडोदरा। गुजरात में वडोदरा के मकरपुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक दवा निर्माता कम्पनी के संयंत्र में ब्वायलर फट जाने से एक महिला समेत कम से कम चार कामगारों की मौत हो गयी तथा दर्जन भर से अधिक अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि मकरपुरा जीआइडीसी स्थित दवा कम्पनी केंटन लेबोरेटरिज के ब्वायलर में सुबह अचानक विस्फोट के बाद आग लग गयी। विस्फोट इतना प्रचंड था कि इसके असर से आसपास क़रीब आधा से एक किलोमीटर क्षेत्र में इमारतों के कांच टूट गए।

फ़ायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग को क़ाबू में किया। ब्वायलर के निकट ही कामगारों ने रहने के लिए घर बना लिया था। इस हादसे में मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जतायी गयी है। घायलों और मृतकों में बच्चे भी शामिल बताए गए हैं।

ज्ञातव्य है कि मध्य गुजरात के पंचमहाल ज़िले में एक केमिकल कम्पनी में हाल में हुई ऐसी ही एक घटना में सात लोगों की मौत हो गयी थी।



 


Tags:    

Similar News