लड़की छेड़ने को लेकर खूनी संघर्ष- कई के फूटे सिर- दो वर्गों के बीच तनाव
कूड़े को डालने के लिए गई युवती के ऊपर रास्ते में मिले गांव के ही चार युवकों ने अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी।;
सहारनपुर। गांव के बाहर घर से निकले कूड़े को डालने के लिए गई युवती के ऊपर रास्ते में मिले गांव के ही चार युवकों ने अश्लील हरकतें करते हुए फब्तियां कसनी शुरू कर दी। युवती ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ हाथापाई कर दी। इस मामले को लेकर दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें युवती की दादी, भाई और पिता समेत कई लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
बुधवार को सहारनपुर जनपद के तीतरों थाना क्षेत्र के गांव आसफगढ़ में रहने वाले व्यक्ति की बेटी घर से निकले कूड़े को गांव से बाहर डालने के लिए गई थी। इस दौरान रास्ते में खड़े मिले गांव के ही 4 युवकों ने कूड़ा लेकर जा रही युवती के ऊपर फब्तियां कसनी शुरू कर दी। युवती ने जब युवकों की छेड़छाड़ का विरोध किया तो उन्होंने पीड़िता के साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। लड़की के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर उसका भाई मौके पर पहुंच गया। आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी।
मामले की जानकारी मिलते ही युवती का पिता और दादी समेत अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जिसके चलते दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। खूनी संघर्ष की इस वारदात में युवती की दादी, भाई और पिता समेत कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर मचे शोर-शराबे को सुनकर पहुंचे अन्य लोगों ने किसी तरह हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। सूचना मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने इस सिलसिले में 2 लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है।