मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ाया खून- बवाल के बाद पुलिस तैनात

आमतौर पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के बजाए कुछ लोगों ने मंदिर में घुसकर शिवलिंग पर खून चढ़ा दिया।

Update: 2023-08-11 07:50 GMT

नारनौल। आमतौर पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के बजाए कुछ लोगों ने मंदिर में घुसकर शिवलिंग पर खून चढ़ा दिया। इस मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में बुरी तरह से रोष फैल गया। मौके पर जमा हुए लोगों ने सरपंच के माध्यम से पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। ग्रामीणों के हंगामे पर काफी संख्या में पहुंचे पुलिस बल को अब मौके पर तैनात कर दिया गया है। डीएसपी ने गांव का दौरा कर ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि शिवलिंग पर रख चढ़ाकर फरार हुए लोगों की तलाश कर गिरफ्तारी की जाएगी।


दरअसल महेंद्रगढ़ के अटेली थाना क्षेत्र के गांव सागरपुर के शिव मंदिर में सेवादार महाराज सुंदरनाथ पुजारी बृहस्पतिवार की देर रात जिस समय खाना खा रहे थे तो बाबा हरनाथ गिरी महाराज के इस मंदिर में पहुंचे अज्ञात लोगों ने भगवान शिव शंकर के शिवलिंग पर रक्त चढ़ा दिया। इसकी जानकारी जैसे ही महाराज को लगी तो उन्होंने तुरंत मामले से ग्रामीण एवं सरपंच को अवगत कराया। गांव के मंदिर में शिवलिंग पर खून चढ़ाये जाने की जानकारी मिलते ही गांव वालों का मौके पर जमावड़ा लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए रक्त चढ़कर फरार हुए लोगों की गिरफ्तारी की मांग उठाई।

पुलिस ने मौके पर बने तनाव को देखते हुए वहां पर भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए हैं। डीएसपी ने रात को ही गांव में पहुंचकर मामले की जानकारी प्राप्त की और ग्रामीणों को आश्वस्त कर हालातो को सामान्य किया। सरपंच का कहना है कि शिवलिंग पर रक्त चढ़ाये जाने से पूरे गांव में धार्मिक एकता को भारी ठेस पहुंची है।Full View

Tags:    

Similar News