छापे में होती मिली राशन की कालाबाजारी- 3 दुकान निलंबित- एक को..
जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा राशन की दुकानों पर की गई छापामार कार्यवाही में राशन वितरण में अनियमितताएं मिलने के अलावा....
मुजफ्फरनगर। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा राशन की दुकानों पर की गई छापामार कार्यवाही में राशन वितरण में अनियमितताएं मिलने के अलावा राशन की कालाबाजारी होना पाई गई है। जिसके चलते राशन की तीन दुकानों को निलंबित करते हुए एक राशन डीलर को नोटिस जारी किया गया है। उपभोक्ताओं की शिकायत के आधार पर राशन डीलरों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह द्वारा सोमवार को अपने लाव-लश्कर के साथ जिला मुख्यालय समेत जनपद में राशन की चार दुकानों की चेकिंग की गई थी। जिला मुख्यालय के शाहबुद्दीनपुर रोड स्थित राशन डीलर सुशीला के यहां पूर्ति विभाग द्वारा की गई छानबीन में राशन वितरण में अनियमितता पाई गई है। खाद्यान्न की कालाबाजारी सिद्ध होने पर राशन डीलर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराते हुए दुकान को निलंबित कर दिया गया है।
पुरकाजी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम धमात स्थित राशन डीलर सतवीर के यहां की गई जांच में राशन वितरण में अनियमितता तथा कार्ड धारकों से अभद्रता किए जाने का आरोप सिद्ध हुआ है। जिसके चलते जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा राशन डीलर सतवीर के साथ किया गया अनुबंध निरस्त कर दिया गया है।
जिला मुख्यालय के मोहल्ला शाहबुद्दीनपुर में राशन डीलर बुशरा परवीन द्वारा कार्ड धारकों को राशन वितरण में अनियमितता किया जाना पाई गई है। जिसके चलते जिला पूर्ति अधिकारी ने राशन डीलर बुशरा परवीन को नोटिस जारी किया है।
खतौली ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम चित्तौड़ा में राशन डीलर दीपक के यहां की गई जांच में राशन वितरण में भारी अनियमितता होना पाई गई है। राशन की कालाबाजारी करने पर राशन डीलर के साथ खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 में मुकदमा दर्ज कराते हुए उसकी दुकान को निलंबित कर दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह द्वारा राशन की कालाबाजारी को लेकर की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद राशन डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है।