भाजयुमो नेता की गोली लगने से मौत- घर के कमरे में मिला शव- मचा हड़कंप

घर के कमरे में भाजयुमो नेता का शव पड़ा मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची।;

Update: 2023-06-10 05:32 GMT

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी निशांत गर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गई है। घर के कमरे में भाजयुमो नेता का शव पड़ा मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शनिवार को मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की गोविंदपुरी में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी निशांत गर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गई है। गोविंदपुरी स्थित घर के कमरे के भीतर भाजयुमो नेता का शव पड़ा मिलने से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई है।


पड़ोसियों के जरिए सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर वहां की छानबीन करते हुए विभिन्न साक्ष्य एकत्र किए। बताया जा रहा है भाजयुमो नेता के शरीर में गोली लगी है। पुलिस को दिए गए बयानों में भाजयुमो नेता की पत्नी ने कहा है कि शुक्रवार की देर रात निशांत से उसका झगड़ा हुआ था। पति के साथ हुए झगड़े से नाराज हुई भाजयुमो नेता की पत्नी शनिवार की सवेरे तड़के तकरीबन 3.00 बजे अपने मायके चली गई थी।Full View

दिन निकलने पर पत्नी ने सोचा कि शायद निशांक गर्ग का गुस्सा अब शांत हो गया होगा तो प्रात लगभग 6 बजकर 30 मिनट पर जब वह वापस ससुराल में अपने पति के पास पहुंची तो देखा कि निशांत घर का शव कमरे के भीतर पड़े बेड पर पड़ा हुआ था।

Tags:    

Similar News