दिल्ली में कारोबारी से दिनदहाड़े लूट बाइक- सवार बदमाशों ने हथियारों..

तिलक मार्ग थाना पुलिस ने पटेल सजन कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Update: 2023-06-26 08:40 GMT

नई दिल्ली। कार में सवार होकर जा रहे डिलीवरी एजेंट से दो बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर तकरीबन दो लाख रुपए लूट लिए और आराम के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गए। सरेआम सड़क पर प्रगति मैदान टनल इलाके में अंजाम दी गई लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

राजधानी दिल्ली में प्रगति मैदान टलन इलाके में कार सवार डिलीवरी एजेंट के साथ दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। घटनाक्रम के मुताबिक राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में ओमिया एंटरप्राइजेज के नाम से डिलीवरी एजेंट की नौकरी करने वाला पटेल सजन कुमार अपने दोस्त जिगर पटेल को साथ लेकर गुरुग्राम में 200000 रूपये देने के लिए जा रहा था।


जब वह रिंग रोड से होता हुआ प्रगति मैदान टनल में घुसने के बाद कुछ दूर चला तो उसी समय दो बाइकों पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने रास्ता अवरुद्ध करते हुए हथियारों के बल पर उसकी कार रुकवा ली। फुर्ती दिखाते हुए बाइक से उतरे दो बदमाश कार की खिड़की खोलकर कारोबारी का नगदी से भरा बैग लूट कर भाग गए।

दिनदहाड़े अंजाम दी गई लूट की यह वारदात नजदीक में लगे 1 सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। तिलक मार्ग थाना पुलिस ने पटेल सजन कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि अभी तक बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। इस बीच राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिनदहाड़े अंजाम दी गई लूट की इस घटना पर गहरा रोष जताते हुए लेफ्टिनेंट गवर्नर से इस्तीफे की मांग उठाई है।Full View

Tags:    

Similar News