भाजपा शासित राज्य में बाबा रामदेव को बड़ा झटका- 5 दवाओं पर बैन

बृहस्पतिवार को अथॉरिटी की ओर से चिकित्सक की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए यह रोक लगाई गई है।;

Update: 2022-11-10 11:44 GMT

देहरादून। भ्रामक विज्ञापनों के सहारे पतंजलि के उत्पादों को बनाने और उनकी बिक्री का काम करने वाली बाबा रामदेव की आयुर्वेदिक दवा कंपनी दिव्य फार्मेसी को 5 दवाओं का उत्पादन तुरंत रोकने का निर्देश दिया गया है। ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, गाइटर यानि घेघा, ग्लूकोमा और हाई कोलेस्ट्रॉल के इलाज के काम में आने का दावा करते हुए दिव्य फार्मेसी द्वारा इनका निर्माण कर बाजार में बिक्री की जा रही थी।

बृहस्पतिवार को उत्तराखंड आयुर्वेद और यूनानी लाइसेंस अथॉरिटी ने भ्रामक विज्ञापनों का हवाला देते हुए पतंजलि के उत्पादों को बनाने वाली दिव्य फार्मेसी को बीपीग्रिट, मधुग्रिट, थाईरोग्रिट लिपिड्रोम और आईग्रिट गोल्ड नामक दवाओं का निर्माण तुरंत रोकने के निर्देश दिए हैं। पतंजलि द्वारा इन 5 दवाओं का ब्लड प्रेशर, डायबिटीज राइटर यानी घेघा, ग्लूकोमा और हाई कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने का दावा करते हुए इनके इलाज के तौर पर बेचा जा रहा था। केरल के एक डॉक्टर के वी बाबू ने जुलाई महीने में शिकायत करते हुए पतंजलि के दिव्य फार्मेसी की ओर से ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट 1954 ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स रूल्स 1945 के बार-बार उल्लंघन का आरोप लगाया था। चिकित्सक ने राज्य के लाइसेंस अथॉरिटी को 11 अक्टूबर को एक बार फिर से ईमेल के जरिए पतंजलि की दवाओं की बाबत शिकायत भेजी थी। बृहस्पतिवार को अथॉरिटी की ओर से चिकित्सक की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए यह रोक लगाई गई है।

Tags:    

Similar News