गद्दारी - 30 लाख रुपए की रकम के लिए दोस्त बने हैवान तो कर दी हत्या

अब पुलिस ने नीरज शुक्ला को तो जेल भेज दिया है जबकि उसके साथी नागेंद्र की तलाश शुरू कर दी है।;

Update: 2024-12-06 10:41 GMT

हरिद्वार। उसने 30 लाख रुपए का अपना मकान बेचा तो उसके लालच में सट्टे का नंबर दिलाने के बहाने पहले दिल्ली से उसे हरिद्वार लेकर आए और फिर उसके दोस्तों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरा की मदद से हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि 24 नवंबर को उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के श्यामपुर थाना इलाके में एक युवक का शव मिला था जब पुलिस ने शव को बरामद किया तो पता चला कि उसकी गला दबाकर तथा पत्थर मार मार कर हत्या कर दी गई है। तब हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने एक पुलिस टीम का गठन किया और इस हत्याकांड की सुरागरसी के लिए लगा दिया। बताया जाता है कि इस हत्या कांड में सबसे पहले पुलिस के लिए लकी बना एक भट्टे पर लगा हुआ सीसीटीवी सीसीटीवी कैमरा जो इस सीसीटीवी कैमरे के फोकस में छोटे से एंगल में रोड को कवर रहा था जिससे पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त हुई संभावित गाड़ियों पर काम किया।

सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरा की मदद से पुलिस उसे युवक की शिनाख्त करने में कामयाब हुई। मृतक युवक की पहचान अभय शर्मा निवासी रमेश नगर पश्चिमी दिल्ली के रूप में हुई। मृतक की शिनाख्त के बाद हरिद्वार पुलिस का उत्साह और बढ़ा और उसने जब उसके बारे में डिटेल में पता करना शुरू किया तो पुलिस को पता चला कि उसने हाल ही में अपना 30 लाख रुपए का फ्लैट बेचा था। पुलिस ने उस एंगल पर काम करना शुरू किया तो आखिरकार पुलिस ने उसके दोस्त नीरज शुक्ला निवासी विकासपुरी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। नीरज शुक्ला से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने अपने दूसरे साथी नागेंद्र पुत्र सिंहराज जिला फरीदाबाद के साथ अभय की हत्या करना स्वीकार किया। उसने बताया कि वह अभय को दिल्ली से सट्टे का नंबर दिलाने के लिए हरिद्वार लाए थे तथा तब उसकी हत्या कर दी थी। अब पुलिस ने नीरज शुक्ला को तो जेल भेज दिया है जबकि उसके साथी नागेंद्र की तलाश शुरू कर दी है।Full View

Tags:    

Similar News