एटीएम के इनपुट पर प्रतिबंधित पीएफआई का सदस्य गिरफ्तार

दिए गए इनपुट के बाद खरखौदा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महानगर में रह रहे पीएफआई के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2022-11-17 05:41 GMT

मेरठ। उत्तर प्रदेश एटीएस की ओर से दिए गए इनपुट के बाद खरखौदा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महानगर में रह रहे पीएफआई के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया पीएफआई का सदस्य संदिग्ध गतिविधियों के बीच संगठन का पिछले काफी समय से प्रचार कर रहा था।

जनपद की खरखौदा पुलिस ने बुधवार की देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लोहिया नगर में रह रहे पीएफआई के सदस्य फिरोज रहमान को गिरफ्तार कर लिया है। युवक के संबंध में उत्तर प्रदेश एटीएस एवं इंटेलीजेंस की ओर से इनपुट दिया गया था। युवक की गतिविधियां पिछले काफी समय से संदिग्ध चल रही थी और वह पीएफआई का प्रचार कर रहा था।

पकड़ा गया युवक मूल रूप से जनपद के थाना किठौर क्षेत्र के जड़ौदा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। थाना अध्यक्ष राजीव सहरावत ने बताया है कि एटीएस को मिले इनपुट के आधार पर फिरोज रहमान को बुधवार की देर रात दबिश देकर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। फिरोज रहमान की गतिविधियां बेहद ही संदिग्ध थी और उसके ऊपर पिछले काफी समय से नजदीकी नजर रखी जा रही थी। एटीएस के अफसरों ने पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी थी। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने एक टीम गठित कर लोहिया नगर में उसके आवास की घेराबंदी करते हुए दबिश दी और फिरोज रहमान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News