आजादी पर बिगड़े बोल- मौलाना बोले ऐसी आजादी पर हम मारते हैं लात

मदरसे में आयोजित किए गए कार्यक्रम में तकरीर करते समय मौलाना के बोल बिगड़ गए, उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी आजादी नहीं चाहिए।

Update: 2023-08-19 12:18 GMT

हरदोई। मदरसे में आयोजित किए गए कार्यक्रम में तकरीर करते समय मौलाना के बोल बिगड़ गए। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी आजादी नहीं चाहिए जिसमें मुसलमान पर जुल्म हो। बोले कल भी हम ऐसी आजादी पर लात मारते थे और आज भी ऐसी आजादी पर लात मारते हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे हरदोई जनपद के गोपामऊ की लालपीर मस्जिद के अंदर स्थित मदरसे में 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम का होना बताया जा रहा है।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपनी तकरीर में मौलाना अब्दुल रहमान जामई ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुर्बानी पर पाबंदी लगाई गई है तो कब्रिस्तानों के ऊपर कब्जा किया जा रहा है। इस्लाम के जनाजे निकल रहे हैं और कुर्बानी पर पाबंदी लगाते हुए लाउडस्पीकर पर अजान पढ़ने पर मुकदमा हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह कैसी जम्हूरियत है और यह कैसी आजादी है। यह तो मुसलमानों के मजहबी मामलों में घुसपैठ है। मौलाना ने कहा कि अगर आजादी इसी का नाम है तो ऐसी आजादी पर हम कल भी लात मारते थे और आज भी ऐसी आजादी पर लात मारते हैं।

मौलाना ने कहा कि हमें मजहबी आजादी चाहिए, हमें कुरान की आजादी चाहिए, हमें इबादत की आजादी और गांव की हिफाजत चाहिए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को लेकर अब अपर पुलिस अधीक्षक की ओर से कहा गया है कि तथ्यों की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News