औरंगजेब की पोस्ट ने करा दिया बवाल- लाठीचार्ज से छोड भागे जूते..
इस पोस्ट के विरोध में हिंदूवादी संगठनों की ओर से मंगलवार को थाने पर जोरदार प्रदर्शन किया गया था।
कोल्हापुर। औरंगजेब की शान में कसीदे गढ़ते हुए व्हाट्सएप पर पोस्ट कर की गई बयान बाजी को लेकर बड़ा बवाल हो गया है। कोल्हापुर बंद के दौरान इकट्ठा हुए हिंदूवादी संगठनों के लोगों की भीड़ को पुलिस ने दौड़ा दिया। लाठी चार्ज होते ही मौके पर भगदड़ मच गई और लोगों के जूते चप्पल इधर-उधर बिखरे दिखाई दिए। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में अपने पिता शाहजहां को बंधक बनाकर सम्राट बनने वाले औरंगजेब की सपोर्ट में एक व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप पर पोस्ट की गई थी। इस पोस्ट के विरोध में हिंदूवादी संगठनों की ओर से मंगलवार को थाने पर जोरदार प्रदर्शन किया गया था।
इस मामले को लेकर दो पक्षों के बीच साम्प्रदायिक तनाव बन गया था। पोस्ट के विरोध में जब बड़ी संख्या में लोग लक्ष्मीपुरा स्थित थाने के सामने इकट्ठा हुए तो वहां पर बवाल काट रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठी उठाई और बवाल काट रहे लोगों पर भांजनी शुरू कर दी। इस घटना के विरोध में आज बुधवार को हिंदूवादी संगठनों की ओर से कोल्हापुर बंद का ऐलान किया गया था। आयोजन को सफल बनाने के लिए हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता कोल्हापुर के शिवाजी चौक में जब इकट्ठा हुए तो उसी समय मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया। लाठियों की मार से बचने के लिए मौके पर इकट्ठा हुए लोगों में बुरी तरह से भगदड़ मच गई। लाठी चार्ज से पहले जहां शिवाजी चौक पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा थी, वहां पर लाठीचार्ज के बाद मौके से भागे लोगों के जूते-चप्पल पड़े दिखाई दिए हैं।