बिजली विभाग की टीम पर हमला- महिलाओं ने ईटों से तोड़ दिए मीटर

गांव में मीटर लगाने के लिए पहुंची बिजली विभाग की टीम पर महिलाओं ने हमला बोल दिया

Update: 2023-08-27 11:05 GMT

हिसार। गांव में मीटर लगाने के लिए पहुंची बिजली विभाग की टीम पर महिलाओं ने हमला बोल दिया। बिजली कर्मियों द्वारा लगाई जा रहे मीटर भी महिलाओं ने तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिए। महिलाओं ने हुंकार भरी कि गांव में किसी भी हालत में मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे। रविवार को हिसार के खड़क पुनिया गांव में बिजली विभाग के कर्मचारी घरों के बाहर फूंके जाने वाली बिजली का लेखा-जोखा रखने के लिए मीटर लगाने के लिए पहुंचे थे। अनेक घरों के बाहर मीटर लगा चुके कर्मचारियों पर महिलाओं ने एक राय होकर हमला बोल दिया।


हफ्ते भर से चल रहे बिजली के मीटर बदलने के काम का गांव वाले शुरू से ही विरोध कर रहे थे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस फोर्स की मौजूदगी के बीच जब मीटर बदले जा रहे थे तो महिलाओं के झुंड ने आकर उनके काम को रोक दिया और कहा कि जो मीटर लगे हुए हैं उन्हें ही लगे रहने दो। हमें नए मीटर नहीं लगवाने हैं और ना ही हम बिल भरेंगे।

अधिकारियों के समझाने के बाद भी महिलाएं नहीं मानी और ईटों से प्रहार कर मीटर तोड़ने के साथ केबिल भी क्षतिग्रस्त कर दिए। बिजली निगम के अफसरों की शिकायत पर अब पुलिस सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने एवं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचने के आरोप में मुकदमा दर्ज कार्यवाही में जुट गई है। पुलिस ने मेवा सिंह की पत्नी सत्ता, नरेंद्र की पत्नी मंगिया, रामफल की पत्नी, टेकचंद की पत्नी, वीरेंद्र की पत्नी तथा मोटा की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।Full View

Tags:    

Similar News