धार्मिक स्थलों पर नूंह में फिर हमला- दो जगह फेंके पेट्रोल बम- थाने...

उपद्रवी अभी तक भी धार्मिक स्थलों को निशाना बनाते हुए अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने में जुटे हुए हैं।

Update: 2023-08-03 05:40 GMT

गुरुग्राम। हरियाणा के मेवात इलाके नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ओर से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान सोमवार को भड़की हिंसा की आग को सिरफिरे बुझने नहीं दे रहे हैं। उपद्रवी अभी तक भी धार्मिक स्थलों को निशाना बनाते हुए अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। बुधवार की देर रात दो धार्मिक स्थलों को निशाना बनाते हुए मोटरसाइकिल सवार दंगाइयों ने दो स्थानों पर पेट्रोल बम फेंके हैं ।

बृहस्पतिवार को हिंसा प्रभावित इलाकों में फोर्स के साथ निगरानी कर रहे पुलिस अफसरों ने बताया है कि बुधवार की रात तकरीबन 11:30 बाइक सवार दंगाइयों द्वारा दो धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया है। बाइक पर सवार होकर आए दंगाइयों ने दो धार्मिक स्थलों पर पेट्रोल बम फेंके हैं। जिन धार्मिक स्थलों पर दंगाइयों द्वारा पेट्रोल पंप फेके गए हैं, इन धार्मिक स्थलों में एक विजय चौक के पास है तो दूसरा धार्मिक स्थल पुलिस स्टेशन के नजदीक है।


पेट्रोल बम फेंके जाने से दोनों ही धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही फायर फाइटर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और वहां पर लगी आपको पानी बरसाते हुए काबू में किया है। पुलिस अब धार्मिक स्थलों पर पेट्रोल पंप फेंककर फरार हुए बाइक सवारों का पता लगा कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयासों में लगी हुई है।Full View

Tags:    

Similar News