MLA के घर पर हमला- गाड़ियों में लगाई आग- जमकर की तोड़फोड़

हिंसक होते दिखाई दे रहे मराठा आरक्षण आंदोलन के तहत इकट्ठा हुई भीड़ ने एनसीपी विधायक के आवास पर हमला बोल दिया।

Update: 2023-10-30 09:38 GMT

मुंबई। हिंसक होते दिखाई दे रहे मराठा आरक्षण आंदोलन के तहत इकट्ठा हुई भीड़ ने एनसीपी विधायक के आवास पर हमला बोल दिया। पत्थरबाजी के बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा वहां पर खड़े मिले वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। भीड़ ने विधायक के आवास पर जमकर तोड़फोड़ की और घर के बाहरी परिसर को भी आग के हवाले कर दिया।

सोमवार को मराठा लोगों को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर चलाया जा रहा आंदोलन हिंसक होता हुआ दिखाई दिया है। सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ ने एनसीपी विधायक के माजलगांव स्थित आवास पर पहुंचते हुए जमकर तोड़फोड़ की।


विधायक आवास पर पत्थरबाजी करने के बाद प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने वहां पर खड़े मिले वाहनों को आग के हवाले करने के साथ एमएलए के घर के बाहरी परिसर में भी आगजनी कर दी है।राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रकाश सोलंकी माजलगांव से ही विधायक है और एनसीपी में पड़ी फूट के बाद वह सत्ता के साथ जाकर खड़े हुए अजीत पवार के साथ हैं। वह मराठा समुदाय से ही आते हैं।

महाराष्ट्र में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब मराठा आरक्षण के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों ने किसी राजनेता को अपना निशाना बनाते हुए उसके घर इस तरह से अटैक किया है।

मामला उस समय आगे बढ़ा जब मराठा प्रदर्शनकारियों की हिंगोली से सांसद हेमंत पाटिल के साथ जोरदार बहस हो गई। प्रदर्शनकारियों की ओर से अब ऐलान किया गया है कि उनके इलाके में किसी भी राजनेता को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News