बीजेपी MLA की कार पर हमला- इस दल के गुंडो पर लगाया आरोप
भाजपा विधायक की कर पर हमला करने वाले युवक बाइकों पर सवार थे।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की विधायक की कार के ऊपर उस समय हमला किया गया जब वह विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के घर विजयदशमी मनाकर वापस लौट रही थी।
पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की विधायक श्रीरूपा मित्रा चौधरी की कार पर हमला किया गया है। सोशल मीडिया पर इस हमले का वीडियो जारी करते हुए बीजेपी एमएलए ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है।
भारतीय जनता पार्टी की विधायक की कार पर बीती रात उस समय हमला किया गया, जब वह मिल्की पुलिस चौकी क्षेत्र से होते हुए अपने निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के घर विजयदशमी मनाने के बाद वापस लौट रही थी।
शनिवार को इस मामले का वीडियों जारी करने वाली भाजपा विधायक का कहना है की इंग्लिश बाजार इलाके में उन्हें अपनी कार के पीछे से तेज आवाज आती हुई सुनाई दी। जैसे की उन्होंने पीछे मुडकर देखा तो इतनी ही देर में हुए हमले में उनकी कार का पिछला शीशा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।
भाजपा विधायक को सौभाग्य से इस हमले में चोट नहीं आई है। भाजपा विधायक के सुरक्षाकर्मियों ने हमला करने वाले दो लोगों को भागदौड करते हुुए पकड़ लिया है जबकि दो हमलावर अपनी बाईक की रफ्तार बढाकर वहां से भाग निकले है।
भाजपा विधायक की कर पर हमला करने वाले युवक बाइकों पर सवार थे।