दबिश देने पहुंची पुलिस पर महिलाओं का हमला- दरोगा सिपाही घायल

फरार चल रहे गोकशी के आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची पुलिस के ऊपर मोहल्ले के लोगों ने हमला बोल दिया।

Update: 2023-08-05 10:31 GMT

लखनऊ। फरार चल रहे गोकशी के आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची पुलिस के ऊपर मोहल्ले के लोगों ने हमला बोल दिया। घरों की छत पर चढी महिलाओं ने पुलिस के ऊपर ईट पत्थर बरसा दिए। जिसकी चपेट में आकर एक दरोगा एवं सिपाही घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस ने हमले में घायल हुए दरोगा एवं सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया है।राजधानी लखनऊ की ठाकुरगंज पुलिस मुफ्तीगंज मोहल्ले में रहने वाले गोकशी के मामले में फरार चल रहे आरोपी हिक्की की तलाश में दबिश देने के लिए उसके घर पर पहुंची थी। मुखबिर की सूचना पर दबिश देने पहुंची पुलिस टीम ने जैसे ही गोकशी के फरार आरोपी हिक्की को अपने कब्जे में लिया, वैसे ही वह पुलिस टीम के साथ भीड़ गया।


इस दौरान हुए शोर शराबे को सुनकर मोहल्ले के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। भारी संख्या में इकट्ठा हुई महिलाओं ने अपने घरों की छत पर पहुंचकर हिक्की को गिरफ्तार करके थाने ले जा रही पुलिस टीम के ऊपर ईट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। पथराव होते ही मौके पर भगदड़ मच गई। इस पथराव की चपेट में आकर हिक्की को पकड़ने वाले दरोगा एवं सिपाही घायल हो गए। इस दौरान आरोपी की पुलिस से छूटकर भाग गया। पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। हमले की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कई थानों की पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया। घायल हुए पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है।Full View

Tags:    

Similar News