मांगी रिश्वत- मिठाई के डिब्बे लाने की दी सलाह- रंगेहाथ पकड़ा गया बाबू
रिश्वत का दौर बढ़ता ही जा रहा है। बिना रिश्वत लिये आज के इस दौर में अधिकतर लोग कार्य करना पंसद नहीं करते।
आगरा। रिश्वत का दौर बढ़ता ही जा रहा है। बिना रिश्वत लिये आज के इस दौर में अधिकतर लोग कार्य करना पंसद नहीं करते। ऐसे ही एक बाबू ने एक मामले में दो लाख की रिश्वत मांगी और रिश्वत देने वाले को कहा कि वह मिठाई के डिब्बे में ही रूपये लाये। ऐसा बाबू ने सोचा होगा क्योंकि वहां कैमरे लगे हैं। सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिये मिठाई के डिब्बा रूपये लाने की सलाह दी गई। जैसे ही बाबू के हाथ में रकम से भरा हुआ डिब्बा पहुंचा तो टीम ने छापेमारी कर उसे अरेस्ट कर लिया।
दरअसल यह मामला उप निबंधक फर्म्स सोसाइटीज एंड चिट्स दफ्तर का है। वहां कार्यालय में कार्यरत बाबू अजय कुमार यादव ने मथुरा की श्रीकृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समिति के सदस्य से विवाद के निस्तारण हेतु दो लाख रूपये की रिश्वत मांगी थी। इस दौरान बाबू ने भवानी शंकर से कहा था कि रूपयों को मिठाई के आधा किलोग्राम के डिब्बे में लाना और यदि कोई पूछे तो कह देना कि प्रसाद लाया हूं। भवानी शंकर ने विजिलेंस को यह बात बता दी, जिसके बाद डिब्बे में बरफी और रकम रखी गई। बाबू को देने वाले नोटों पर हस्ताक्षर किये कर दिये और बाबू को फोन कर दिया गया, कि वह आ रहा है। भवानी शंकर ने बाबू को डिब्बा देकर यही बोला कि प्रसाद लेकर आया हूं। बाबू के डिब्बा हाथों में लेते हुए टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। मिठाई के इस डिब्बे में एक लाख रूपये थे, जिसको लेते हुए आरोपी बाबू को अरेस्ट कर लिया गया।