छापा पडते ही डिप्टी कलेक्टर ने पडौसी की छत पर फेंकनी शुरू कर दी नोंटो..

विजिलेंस की टीम की छापामार कार्रवाई में अभी तक डिप्टी कलेक्टर के घर से 2 करोड रुपए मिल चुके हैं।

Update: 2023-06-23 07:42 GMT

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के मामले की शिकायत मिलने के बाद छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची विजिलेंस की टीम को देखते ही सरकारी अफसर ने जोरदार चाल चलते हुए पड़ोसी के मकान की छत पर दो करोड़ रूपए फेंक दिए। विजिलेंस टीम ने निगाह पडते ही पड़ोसी के मकान की छत पर रुपये फेंक रहे सरकारी अफसर को रंगे हाथ दबोच लिया।


शुक्रवार को उड़ीसा के नबरंगपुर जिले में विजिलेंस अफसरों की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत अतिरिक्त कलेक्टर को पड़ोसी के मकान की छत पर नोट फेंकते समय रंगे हाथ पकड़ा गया है। नबरंगपुर जिले में अतिरिक्त पुलिस कलेक्टर के पद पर तैनात प्रशांत राउत के भुवनेश्वर स्थित दो मंजिला मकान पर विजिलेंस की टीम शुक्रवार की सवेरे छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची थी।

विजिलेंस की टीम के अफसरों को देखते ही डिप्टी कलेक्टर ने 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियां पड़ोसी के मकान पर की छत पर फेंकनी शुरू कर दी। उसी दौरान मौके पर पहुंची विजिलेंस की टीम ने रुपए फेंक रहे डिप्टी कलेक्टर को रंगे हाथ दबोच लिया। विजिलेंस अफसर के मुताबिक डिप्टी कलेक्टर के घर से 500-500 रूपये के नोटों के 6 कार्टून जब्त किए गए हैं। हाल ही में डिप्टी कलेक्टर ने दो हजार रूपये के नोटों पर लगी पाबंदी के बाद इन नोटों को 500-500 रूपयों में बदला था।Full View

विजिलेंस की टीम की छापामार कार्रवाई में अभी तक डिप्टी कलेक्टर के घर से 2 करोड रुपए मिल चुके हैं। अभी और भी रुपए मिलने की संभावना है। अफसरों का कहना है कि सांझ तक डिप्टी कलेक्टर द्वारा अभी तक की गई अवैध कमाई का पता चल जाएगा। विजिलेंस टीम के मुताबिक डिप्टी कलेक्टर ने कथित तौर पर नियम एवं प्रक्रियाओं का पालन किए बिना सरकारी भूमि से खुदाई की अनुमति देकर जिले में पत्थर खनन माफिया से अकूत पैसा कमाया है। विजिलेंस की इस टीम में दो अतिरिक्त एसपी. 7 डिप्टी एसपी, 8 इंस्पेक्टर तथा अन्य कर्मचारी शामिल है जो डिप्टी कलेक्टर के भुवनेश्वर, नबरंगपुर और भद्रक आदि स्थित 9 स्थानों पर एक साथ छापा मार कार्यवाही कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News