छापा पडते ही पटवारी ने खोला मुंह- चबा गया रिश्वत के रुपए- लोकायुक्त..

रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने पहुंची टीम को झटका देते हुए लेखपाल रिश्वत के रुपयों को मुंह में डाल चबा गया।

Update: 2023-07-25 06:05 GMT

नई दिल्ली। रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए पहुंची लोकायुक्त की टीम को जोर का झटका देते हुए लेखपाल रिश्वत के तौर पर लिए गए रुपयों को अपने मुंह में डालकर चबा गया। पटवारी के हलक के नीचे उतरे रुपयों को बाहर निकलवाने के लिए उसे उल्टी करवाने की कोशिश भी की गई। लेकिन उसने उल्टी नहीं की। मंगलवार को लोकायुक्त इंस्पेक्टर कमल सिंह ने बताया है कि बरखेड़ा गांव के रहने वाले चंदन सिंह लोधी ने लोकायुक्त के जबलपुर स्थित दफ्तर में 10 जुलाई को शिकायत करते हुए बताया था कि उसे अपने दादा की गांव में जमीन का सीमांकन कराना है। इसके बदले में पटवारी गजेंद्र सिंह उससे 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

ग्रामीण की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथ दबोचने की योजना बनाई। जिसके तहत लोकायुक्त की टीम कटनी पहुंची। निर्धारित योजना के मुताबिक ग्रामीण चंदन सिंह लोधी ने रिश्वतखोर पटवारी को रिश्वत के रुपए देने के लिए बुलाया। पटवारी को जैसे ही चंदन सिंह ने पांच-पांच सौ रूपये के 9 नोट थमाये वैसे ही अपनी फील्डिंग सजाए बैठी लोकायुक्त की टीम मौके पर पहुंच गई। लेकिन पटवारी भी पूरा चतुर और चालाक निकला और वह लोकायुक्त की टीम को देखते ही ग्रामीण से रिश्वत के रूप में लिए गए रुपए मुंह में डालकर चबा गया।


लोकायुक्त की टीम पटवारी के मुंह में रखे रुपए निकलवाने की कोशिश करती रही। लेकिन लेखपाल उन रुपयों को चबाकर अपने हलक से नीचे उतर गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस रिश्वतखोर पटवारी को जिला अस्पताल ले गई। जहां उलटी करवाकर उसके हलक से नीचे उतरे रुपयों को निकलवाने की कोशिश की गई लेकिन ऐसा नहीं हो सका। क्योंकि पटवारी ने उल्टी नहीं की। रिश्वतखोर पटवारी को रिश्वत के रूपयों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में असफल रही लोकायुक्त की टीम अब हाथ लगे रूपयों के कुुछ टुकडों के सहारे लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही में जुट गई है।Full View

Tags:    

Similar News