पुलिस को देखते ही गच्चा देकर भागा वारंटी तालाब में कूदा और हो गई..
पुलिस अब गोताखोरों की मदद से तालाब के भीतर समाये वारंटी के शव को तलाशने में जुटी हुई है।
मैनपुरी। डकैती के मामले में वांछित चल रहे वारंटी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने पहुंची पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से भाग निकला और पुलिस से बचने के लिए तालाब में कूद गया। तालाब में पानी अधिक और उसकी गहराई ज्यादा होने से वारंटी की डूबकर मौत हो गई है। पुलिस अब गोताखोरों की मदद से तालाब के भीतर समाये वारंटी के शव को तलाशने में जुटी हुई है।
दरअसल मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के सिलसिले में पुलिस द्वारा अपराधियों एवं वारंटियों के खिलाफ धरपकड अभियान चलाया जा रहा है। डकैती के मामले में वांछित चल रहे 25 वर्षीय रिजवान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस शाम के समय गुलाब बाग में रहने वाले उसके चाचा के यहां दबिश देने के लिए पहुंची थी। पुलिस को चाचा के मकान पर देखते वहां पर रह रहा रिजवान पुलिस से बचने को वहां से भाग पड़ा और राजा के तालाब में कूद गया। तालाब बड़ा और गहरा होने की वजह से पानी में कूदा रिजवान उसे पार नहीं कर सका। रास्ते में ही जब उसकी सांसें फूल गई तो वह पानी के भीतर समा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सीओ संतोष कुमार ने बताया है कि रिजवान की मौत पुलिस की दबिश का नतीजा नहीं है। रिजवान नाम के लड़के की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस उसके शव को तलाशने में जुटी हुई है।