पनिशमेंट में छात्र से उठक बैठक लगवाने वाले टीचर को स्कूल में पीटा
छात्र के बाप आकाश ने दफ्तर में पहुंचते ही टीचर को खींच लिया और उसकी पिटाई करने लगा।
कानपुर। स्कूल में की गई गलती को लेकर जब टीचर ने छात्र से पनिशमेंट के तौर पर उठक बैठक लगवा दी तो मामले की जानकारी पाते ही गुस्से में आग बबूला हुआ छात्र का बाप अपने कई दोस्तों को साथ लेकर स्कूल में पहुंच गया और प्रिंसिपल के दफ्तर में बैठे टीचर की बुरी तरह से पिटाई कर डाली। जमीन पर गिराकर लात घूंसे बरसाकर टीचर को जमकर पीटा गया। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को मामले की सूचना दी। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हनुमंत विहार के नौबस्ता इलाके के साउथ सिटी मॉडल स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को पनिशमेंट देते हुए की गई गलती पर टीचर द्वारा स्कूल में उठक बैठक लगवाई गई थी। घर पहुंचे छात्र ने मामले की जानकारी जब अपने पिता को दी तो वह गुस्से में आग बबूला हो गया। तुरंत वह अपने 6 7 दोस्तों को साथ लेकर स्कूल में पहुंचा। छात्र से उठक बैठक लगवाने वाला टीचर उस समय प्रिंसिपल ऑफिस में बैठा हुआ था। छात्र के बाप आकाश ने दफ्तर में पहुंचते ही टीचर को खींच लिया और उसकी पिटाई करने लगा। आरोप है कि इस दौरान जमीन पर गिराकर शिक्षक को लात घूसों से बुरी तरह पीटा गया।
स्कूल के स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड ने किसी तरह हस्तक्षेप कर बड़ी मशक्कत के बाद शिक्षक को मारपीट कर रहे छात्र के बाप और उसके साथियों के चंगुल से बचाया और हनुमंत विहार थाने को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज प्रसून मिश्रा जांच के लिए मौके पर पहुंचे। एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडे ने बताया है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।