मस्जिद में धार्मिक ग्रंथ जलाकर तनाव पैदा करने वाला गिरफ्तार- अब बोला

दरअसल शाहजहांपुर की मस्जिद में नजर बचाकर घुुसे युवक ने धार्मिक ग्रंथ का अपमान करते हुए उसमें आग लगा दी थी।

Update: 2022-11-03 10:17 GMT

शाहजहांपुर। मस्जिद में घुसकर धार्मिक ग्रंथ का अपमान करते हुए उसे जलाकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने भागदौड़ करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी का कहना है कि धार्मिक ग्रंथ उसने नहीं बल्कि उसकी आत्मा ने जलाया है।

दरअसल शाहजहांपुर की मस्जिद में नजर बचाकर घुुसे युवक ने धार्मिक ग्रंथ का अपमान करते हुए उसमें आग लगा दी थी। धार्मिक ग्रंथ को जलाने के बाद आरोपी फरार हो गया था। बुधवार की देर शाम हुई धार्मिक ग्रंथ जलाने की इस घटना के बाद गांव में तनाव उत्पन्न हो गया था। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले।

आरोपी की पहचान करने के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हुई। भाग दौड़ करते हुए बृहस्पतिवार को पुलिस ने मस्जिद से तकरीबन 3 किलोमीटर दूर स्थित बाडूजई मोहल्ले के रहने वाले आरोपी ताज मोहम्मद मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ किए जाने पर ताज मोहम्मद मुन्ना ने बताया है कि वह कोई कामकाज नहीं करता है और हमेशा इधर-उधर खाली घूमता रहता है। परिवार वाले उसकी शादी नहीं कर रहे हैं जिससे वह परेशान रहता है। धार्मिक ग्रंथ क्यों जलाया? इस बाबत पूछे जाने पर आरोपी ने साफ तौर पर कहा कि मैंने नहीं बल्कि मेरी आत्मा ने जलाया है।

Tags:    

Similar News