लूट का राज खुलने से भन्नाये डाक्टर हुए लामबंद- MLA के खिलाफ मोर्चा

अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा विधायक ने शहर के अन्य डॉक्टरों एवं अस्पतालों को भी मरीजों से वसूली के मामले को...

Update: 2023-11-30 08:04 GMT

मेरठ। अस्पताल में भर्ती मरीज से इलाज के नाम पर भारी खर्च वसूलने के मामले को लेकर न्यूटिमा अस्पताल में हुए विवाद के बाद एमएलए अतुल प्रधान एवं डॉक्टरों के बीच चल मामला थमता हुआ नहीं लग रहा है। अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा विधायक ने शहर के अन्य डॉक्टरों एवं अस्पतालों को भी मरीजों से वसूली के मामले को लेकर लपेटे में लेना शुरू कर दिया है। अपने धंधे पर आंच आई हुई देखकर अब शहर के चिकित्सक विधायक के खिलाफ लामबंद होते हुए आर पार की लड़ाई का ऐलान कर रहे हैं।

बृहस्पतिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी आईएमए परिसर में बुलाई गई चिकित्सकों की बैठक में डॉक्टर अमित चिकारा ने कहा है कि सपा विधायक अतुल प्रधान पिछले कई सालों से लगातार चिकित्सकों का उत्पीड़न कर रहे हैं। लेकिन अब इसे सहन नहीं किया जाएगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है।

न्यूटिमा अस्पताल के डॉक्टर अमित उपाध्याय ने कहा है कि उनके अस्पताल की ओर से किसी भी मरीज को दवाई खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जाता है। मरीज जहां से चाहे दवा ले सकता है।

लेकिन उन्होंने अपने चिकित्सालय में मेडिकल स्टोर की मौजूदगी को लेकर कुछ नहीं कहा है। क्योंकि आमतौर पर सभी अस्पतालों एवं बड़े डॉक्टरों ने अपने यहां मेडिकल स्टोर खोले हुए हैं, जहां से अस्पताल में भर्ती मरीज को दवाई लेने के लिए कहा जाता है।

Full View

डॉक्टर संदीप जैन ने कहा है कि यह मामला केवल न्यूटिमा अस्पताल का नहीं है, बल्कि पूरी डॉक्टर बिरादरी से जुड़ा हुआ है। जिस तरह से विधायक ने डॉक्टर का अपमान किया है, उसे सहन नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मेरठ ही नहीं बल्कि अन्य सभी छोटे बड़े शहरों एवं कस्बों में डाक्टरी करने वाले चिकित्सकों ने अपने परिसर में मेडिकल स्टोर खोले हुए हैं।

यदि अब से कुछ साल पहले की तरफ जाकर देखा जाए तो डॉक्टर केवल दवाई लिखते थे और मरीज उन्हें आसपास खुले मैडिकल स्टोर से लेकर अस्पताल में आता था। लेकिन पिछले कई सालों से बड़े अस्पतालों एवं चिकित्सकों ने अपने खुद के मेडिकल स्टोर खोल लिए हैं। देखने वाली बात यह भी है कि डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाई उन्हीं के मेडिकल स्टोर पर सुलभ हो पाती है।

Tags:    

Similar News