पढ़ाई के लिए कहने से क्षुब्ध किशोर ने पिस्टल से मार ली गोली

बेटे को माता-पिता ने पढ़ने के लिए कहा तो इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने अपने पिता की पिस्तौल निकाली और खुद को गोली मार ली।

Update: 2023-08-12 11:33 GMT

अयोध्या। पढ़ाई के प्रति लापरवाह बने रहने वाले 15 वर्षीय किशोर को जब माता-पिता की ओर से पढ़ने के लिए कहा गया तो उसने इसी बात से क्षुब्ध होकर अपने पिता की पिस्तौल निकाली और उसमें भारी गली खुद को मार ली। बुरी तरह से लहूलुहान हुए किशोर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अयोध्या कोतवाली के रानो पाली थानाक्षेत्र के अंतर्गत रानो पाली गांव में गोंडा निवासी अमिताभ पांडे ने सेना से स्वैच्छिक अवकाश लेने के बाद मकान बनवाया था। उनके दो बच्चे हैं दोनों ही आर्मी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। लेकिन उनके एक बेटे अविनाश पांडे का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था।


इसी बात को लेकर शुक्रवार की देर रात पिता की ओर से पढ़ाई करने की बात कहते हुए उसे डांट फटकार लगाई गई थी। शनिवार की सवेरे जब वह देरी से उठा तो माता और पिता ने लापरवाही को लेकर उसे डांट फटकार लगा दी थी। बस इसी बात से क्षुब्ध हुए अविनाश ने कमरे के भीतर पहुंचकर वहां रखी अलमारी में से पिता की पिस्तौल निकाल और उसमें भारी गोली खुद को मार ली। गोली चलने की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचे माता-पिता में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे आज पड़ोस के लोग लहूलुहान किशोर को अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Tags:    

Similar News