मंदिर में गोवंश का कटा सिर मिलने से उबाल- जावरा बंद फोरलेन पर चक्का..

पुलिस का कहना है कि इस संबंध में दो संदिग्ध को हिरासत में लेते हुए उनसे पूछताछ की जा रही है।

Update: 2024-06-14 06:11 GMT

रतलाम। मंदिर परिसर में गोवंश का कटा हुआ सिर मिलने से हिंदू समाज के लोगों में बुरी तरह से उबाल आ गया है। हिंदू संगठनों ने जावरा को शांतिपूर्ण ढंग से बंद कराने के बाद फोरलेन पर चक्का जाम कर दिया है। घटना के मददे नजर शहर में भारी पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में दो संदिग्ध को हिरासत में लेते हुए उनसे पूछताछ की जा रही है।

शुक्रवार की सवेरे रतलाम के जावरा स्थित जागनाथ मंदिर परिसर में जब सवेरे के समय रोजाना की तरह पुजारी मंदिर की साफ सफाई और वहां पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे तो पुजारी गौरव पुरी गोस्वामी ने जैसे ही तड़के मंदिर का द्वार खोला तो भगवान गणेश जी की मूर्ति के पास गोवंश का सिर कटा हुआ पड़ा था। पुजारी ने तुरंत इलाके में गस्त करते हुए घूम रहे पुलिस कर्मियों को इस मामले की जानकारी दी। मंदिर परिसर में गोवंश का कटा सिर मिलने की सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।


इसी बीच विधायक राजेंद्र पांडे को भी मामले का पता चल गया और वह भी मंदिर में पहुंच गए। इस दौरान सिर हटवाते हुए मंदिर की साफ सफाई कर दी गई। दिन निकलने पर जैसे ही हिंदू संगठन के लोगों को इस घटना का पता चला तो वैसे ही कई सामाजिक संगठनों के लोग मंदिर पर पहुंच गए और घटना को लेकर कड़ा विरोध जताते हुए जावरा को बंद कराने का फैसला लिया गया। मंदिर परिसर में इकट्ठा हुए सभी लोग जावरा के घंटाघर चौराहे पर इकट्ठा हो गए और शहर में जो दुकान खुल गई थी उन्हें बंद करा दिया गया है। इसके बाद प्रदर्शनकारी लोगों ने फोरलेन पर अपना डेरा जमाते हुए वहां वाहनों का चक्का जाम कर दिया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। विधायक डॉक्टर राजेंद्र पांडे ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की पुलिस अफसरों को हिदायत दी है। जानकारी मिल रही है कि मंदिर के सीसीटीवी कैमरे बंद है और मंदिर समिति ने प्रशासन को कैमरे चालू करने का आवेदन दे रखा है। लेकिन प्रशासन की हीलाहवाली के चलते इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते यह बड़ी घटना हो गई।

Tags:    

Similar News