एम्बुलेंस चालक ने खुद और घायल मरीज को भी पिलाये शराब के पेग- बोले लोग

एम्बुलेंस चालक के कार्यों को देखकर जनता से उनकी सराहना करती है लेकिन एक चालक ने ऐसा काम किया है,;

Update: 2023-01-01 07:02 GMT

नई दिल्ली। एम्बुलेंस चालक के कार्यों को देखकर जनता से उनकी सराहना करती है लेकिन एक चालक ने ऐसा काम किया है, जिसे देखकर पब्लिक उसे नसीहत दे रही है।

मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के तिर्तोल इलाके में एक राजमार्ग के किनारे पर एक एम्बुलेंस चालक एम्बुलेंस को खड़ा करता है। चालक एक ही बार में अपना पेग पी जाता है और वहीं पर एक पैर में प्लास्टर बंधा मरीज स्ट्रेचर पर लेटा हुआ ही दारू पी रहा है। इस घटना को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जब देखने वालों ने चालक से पूछा तो उसने कहा कि मरीज ने खुद पीने के लिये कहा था। वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News