अमेजॉन के सीनियर मैनेजर की गोली मारकर हत्या - साथी हुआ घायल

राजधानी के भजनपुरा में बीती रात बाइक सवार अज्ञात लोगों ने अमेजॉन के सीनियर मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी।;

Update: 2023-08-30 05:54 GMT

नई दिल्ली। राजधानी के भजनपुरा में बीती रात बाइक सवार अज्ञात लोगों ने अमेजॉन के सीनियर मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। इस गोलीकांड में उसका साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में बीती रात अमेजॉन कंपनी के सीनियर मैनेजर हरप्रीत गिल पुत्र करनेल सिंह अपने साथी गोविंद सिंह के साथ भजनपुरा इलाके में गली नंबर 8 के पास से गुजर रहे थे।

बताया जाता है कि तभी एक स्कूटर तथा एक बाइक पर सवार पांच युवकों ने उन्हें रोककर उन पर गोलियां बरसा दी। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर जैसे ही आसपास के लोग इकट्ठे हुए, ऐसे ही हमलावर मौके से भाग गए।


घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उन्होंने घायल मैनेजर हरप्रीत गिल को अस्पताल लेकर के गई जहां डॉक्टरों ने हरप्रीत गिल को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके साथ ही गोविंद सिंह को गंभीर हालत में एलएनजेपी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। जहां हरप्रीत अमेजॉन कंपनी में सीनियर मैनेजर था तो वहीं घायल उसका साथी गोविंद सिंह मोमोज की दुकान चलाता है। इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरो को खंगालना शुरू कर दिया है।Full View

Tags:    

Similar News